PM मोदी की 'मन की बात': लता दीदी को दी श्रद्धांजलि, GST स्लैब बदलने के बाद पहली बार क्या बोले प्रधानमंत्री?
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 11:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 126वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने, स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और नारी शक्ति के साथ नौसेना के पराक्रम की सराहना की।
छठ पूजा को UNESCO सूची में शामिल कराने का प्रयास
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार छठ महापर्व को UNESCO की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल कराने के प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया, "जब छठ पूजा UNESCO सूची में शामिल हो जाएगी, तो दुनिया के कोने-कोने में लोग इसकी भव्यता और दिव्यता का अनुभव कर पाएंगे।" पीएम मोदी ने यह भी याद दिलाया कि पहले कोलकाता की दुर्गा पूजा को UNESCO की सूची में जगह मिली थी।
लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि और स्वदेशी अपनाने का आह्वान
प्रधानमंत्री ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि लता दीदी के गीत मानवीय भावनाओं को झकझोरने वाले होते हैं और उनके देशभक्ति गीत प्रेरणा देते हैं। साथ ही पीएम मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया।
गांधी जयंती पर 'वोकल फॉर लोकल'
प्रधानमंत्री ने 2 अक्टूबर, गांधी जयंती का जिक्र करते हुए खादी और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि खादी की बिक्री पिछले 11 वर्षों में काफी बढ़ी है और देशवासियों से अपील की कि वे 2 अक्टूबर को खादी उत्पाद खरीदें और गर्व से साझा करें।
नौसेना की बहादुर महिला अधिकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय नौसेना की दो बहादुर महिला अधिकारियों, लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा, की सराहना की। उन्होंने बताया कि ये अधिकारी 'नाविका सागर परिक्रमा' के दौरान अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प का परिचय देती हैं।