PM मोदी ने भूटान में लॉन्च किया Rupay कार्ड, कहा- डिजिटल भुगतान और व्यापार में आएगी तेजी

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 09:16 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भूटान में रुपे काडर् लांच किया और इसी के साथ अब यह सिंगापुर के बाद दूसरा ऐसा देश बन गया है जो रुपे काडर् का इस्तेमाल कर सकता है। मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री डॉ लोटाय शेरिंग की उपस्थिति में रुपे कार्ड को लांच करने के बाद कहा, ‘‘मुझे खुशी हो रही है कि मैंने रुपे कार्ड लांच किया। यह डिजिटल भुगतान और दोनों देशों के बीच व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा दने में मदद करेगा।''
PunjabKesari
मोदी ने पिछले वर्ष मई में सिंगापुर में भी रुपे कार्ड को लांच किया था। भारत के नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने सिंगापुर में रुपे कार्ड को लांच करने का कार्य संभाला था। एनपीसीआई रुपे कार्ड के इस्तेमाल को लेकर कुछ अन्य देशों के साथ भी मिलकर काम कर रहा है।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को भूटान पहुंचे जहां उनका शाही स्वागत किया गया। वह द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए भूटान के नेताओं से बातचीत करेंगे। मोदी की भूटान की यह दूसरी यात्रा है।
PunjabKesari
दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद से यह उनकी पहली भूटान यात्रा है। भूटान के प्रधानमंत्री लोतै शेरिंग ने हवाई अड्डे पर मोदी का स्वागत किया। आगमन पर उनका शाही स्वागत किया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘असाधारण गर्मजोशी और सद्भावना के साथ भूटान के प्रधानमंत्री लोतै शेरिंग और अन्य मंत्रियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News