PM Modi ट्रुथ सोशल से जुड़े, पॉडकास्ट समर्थन के लिए डोनाल्ड ट्रंप का किया धन्यवाद
punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 08:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल से जुड़ गए। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग अपनी बातें और विचार साझा कर सकते हैं।
पीएम मोदी ने अपने पहले पोस्ट में लिखा कि उन्हें ट्रुथ सोशल पर आकर खुशी हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया, क्योंकि ट्रंप ने अमेरिकी पॉडकास्टर और वैज्ञानिक लेक्स फ्रिडमैन के साथ हुए उनके तीन घंटे लंबे इंटरव्यू को वहां अपलोड किया। खबर अपडेट की जा रही है...