ट्रंप ने पूछा- क्या मैं भारत आ सकता हूं?, PM मोदी ने दिया सरपरिवार आने का न्योता

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 09:42 AM (IST)

ह्यूस्टनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुंबई, में होने वाली एनबीए बास्केट बॉल प्रतियोगिता को देखने के लिए भारत आने की रविवार को इच्छा व्यक्त की। साथ ही ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि क्या उन्हें निमंत्रण है? ट्रंप ने यहां एनआरजी स्टेडियम में करीब 50 हजार भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष अपनी यह मंशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि आने वाले सप्ताह मुंबई में एनबीए बास्केटबाल प्रतियोगिता होने वाली है। यह भारत में ऐसा पहला एनबीए बास्केटबाल गेम होगा।

 

उन्होंने मोदी से पूछा कि क्या मैं इसमें निमंत्रित हूं। ट्रंप ने कहा कि मैं आ सकता हूं। सतर्क रहें (ध्यान दें), मैं आ सकता हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसके बाद अपने संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति को सपरिवार भारत आने का न्यौता दिया। इससे पहले इस कार्यक्रम में मोदी ने ट्रंप की जमकर प्रशंसा की और उन्हें व्हाइट हाउस में ‘‘भारत का मित्र'' करार दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News