नहीं थमा विपक्ष का हंगामा, PM बोले- इंदिरा गांधी ने 356 लगाकर 50 बार सरकार गिराई

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 05:25 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री को लेकर कांग्रेस को जमकर धोया। पीएम मोदी ने कहा कि हम पर राज्यों को परेशान करने के आरोप लगते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग आज विपक्ष में बैठे हैं उन्होंने तो राज्यों की धज्जियां उड़ा दी थीं। 

मोदी ने कहा कि इतिहास उठाकर देख लीजिए कांग्रेस ने अनुच्छेद 356 का सबसे ज्यादा दुरुपयोग किया। 90 बार चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया। कौन है वो, जिन्होंने किया?

 उन्होंने कहा कि एक प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अनुच्छेद 356 का 50 बार उपयोग किया। आधी सेंचुरी कर दी। उन्होंने केरल के वामपंथी नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि केरल में वामपंथी सरकार चुनी गई। नेहरू ने उसे गिरा दिया। डीएमके पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने एमजीआर और करुणानिधि जैसे दिग्गजों की सरकारों को भी गिरा दिया और आज आप उनकी गोद में बैठे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अखबार निकालकर देख लो हर अखबार लिखता था कि राजभवनों को कांग्रेस का दफ्तर बना दिया है। PM ने कहा कि राजभवनों को कांग्रेस के दफ्तर बना दिए गए थे।  2005 में झारखंड में अल्पमत वाली कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए बुला गया. 1982 में BJP और देवीलाल को सरकार नहीं बनाने दिया।  मैं चेतावनी देना चाहता हूं कि अपने संबंधित स्टेट को जाकर समझाएं कि वो गलत रास्ते पर न चले जाएं बगल के राष्ट्रों की क्या आर्थिक हालत हुई है थोड़ा देख लें

पीएम मोदी ने कहा कि नफरत पैदा करने में कांग्रेस ने कोई कमी नहीं रखी। देश देख रहा है कि एक अकेला कितनों पर भारी है. देश के लिए जीता हूं और देश के लिए कुछ करने के लिए निकला हूं.'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News