PM मोदी ने किया भारत-बांग्लादेश के बीच बने ‘मैत्री सेतु' का उद्घाटन, त्रिपुरा को भी दी सौगात

punjabkesari.in Tuesday, Mar 09, 2021 - 12:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ‘मैत्री सेतु' का उद्घाटन किया। यह पुल भारत और बांग्लादेश के बीच फेनी नदी पर बना है। यह नदी त्रिपुरा और बांग्लादेश में भारतीय सीमा के बीच बहती है। इसी के साथ पीएम मोदी ने त्रिपुरा में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पीएम मोदी इन कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा ने नकारात्मक शक्तियों को हटाकर नया इतिहास रचा।

PunjabKesari

डबल इंजन की सरकार ने त्रिपुरा में विकास के कई रास्ते खोले और यह खुले में शौच मुक्त भी हुआ। वहीं PMO ने कहा कि ‘मैत्री सेतु' भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों और मैत्रीपूर्ण संबंधों का प्रतीक है।

PunjabKesari

PunjabKesari

बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड द्वारा 133 करोड़ रुपए की परियोजना लागत पर किया गया। 1.9 किलोमीटर लंबा यह पुल भारत में सबरूम को बांग्लादेश के रामगढ़ से जोड़ता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News