कोरोना पर एक्शन मोड में PM मोदी, 10 राज्यों के जिलाधिकारियों से करेंगे सीधे बात

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 11:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले कुछ समय से बैठकें कर रहे हैं। पीएम मोदी अब 10 जिलों के ज़िलाधिकारियों (DM) से बात सीधे तौर पर बात करेंगे। कोरोना के हालात को लेकर पीएम मोदी जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे। यह बैठक 20 मई को होगी। मिली जानकारी के अनुसार राज्यों के हिसाब से ज़िलाधिकारियों के अलग-अलग ग्रुप बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री अलग-अलग ग्रुप में जिलाधिकारियों से सीधे संवाद करेंगे।

PunjabKesari

20 मई को पीएम मोदी 54 जिलाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे। इस 10 जिलों में-पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, उड़ीसा, केरल और हरियाणा के जिलाधिकारी शामिल होंगे। जिलों में जमीनी स्चर पर कोरोना की क्या स्थिति है और इसके रोकथाम के लिए अब तक क्या-क्या कदम उठाए गए हैं, इस पर चर्चा होंगी। पीएम मोदी ज़िलाधिकारियों से बात कर हर स्थिति पर फीड बैक लेंगे कि किन जिलों में सुधार हुआ है और कहां अब भी हालात खराब हैं। बता दें कि कई राज्यों के जिलों में कोरोना केस काफी बढ़ रहे हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News