तूफान 'फनी' का अलर्ट, PM ने अधिकारियों को दिए एहतियाती कदम उठाने के निर्देश

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2019 - 11:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूफान च्फानी' के कारण बन रही स्थिति पर चिंता जताते हुए अधिकारियों से एहतियाती कदम उठाने एवं सहायता उपलब्ध कराने को कहा है। मौसम विभाग के अनुसार तूफान फानी बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में तेज होता जा रहा है और अगले 24 घंटों में इसके अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। 
PunjabKesari

पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया कि फानी तूफान के कारण बन रही स्थिति के संबंध में अधिकारियों से बात की। उनसे एहतियाती कदम उठाने और हर संभव मदद के लिए तैयार रहने को कहा है। साथ ही उनसे प्रभावित राज्यों की सरकारों के साथ करीब से काम करने की अपील की है। उन्होंले लिखा कि मैं हर किसी की सुरक्षा एवं बेहतरी के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। 

PunjabKesari

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात फानी अगले 24 घंटे में बेहद भीषण चक्रवाती तू्फान में तब्दील हो सकता है।चक्रवात फानी अभी बंगाल की खाड़ी और इससे सटे पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर बना हुआ है।सोमवार को इसके 'बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान' में तब्दील होने की आशंका है। इसका असर उत्तर भारत के इलाकों में देखने को मिल सकता है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News