संसद में सीटों का बंटवारा: PM मोदी नंबर 1 तो राहुल गांधी को मिली सीट नंबर 467

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 04:36 PM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा में बुधवार को सांसदों को सीटों का आवंटन किया गया। लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीट नंबर 1 अलॉट किया गया है, जबकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 467 नंबर की सीट दी गई। पहली सात सीटों में से कई सीटों पर केंद्रीय मंत्रियों को जगह दी गई है। सीटों के आवंटन पर स्पीकर का आदेश आज से ही प्रभावी हो गया है।

PunjabKesari

एक नजर सांसदों को मिली सीटों पर
1 नंबर सीट- पीएम नरेंद्र मोदी
2 नंबर सीट रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
3 नंबर सीट पर गृह मंत्री अमित शाह बैठेंगे
4 नंबर सीट केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को दी गई है
7 नंबर सीट संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को दी गई है
8 नंबर सीट खाली रखी गई है

  • समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव सीट नंबर 455 पर बैठेंगे।
  • 456 नंबर की सीट टीआर बालू को आवंटित की गई है।
  • वहीं संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी को सीट नंबर 457
  • कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी को सीट नंबर 458
  • समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सीट नंबर 460 अलॉट की गई है
  • राहुल और शशि थरूर के बीच में 468 नंबर सीट पर सांसद मोहन एस को जगह दी गई है।
  • राहुल गांधी के बगल में शशि थरूर बैठेंगे, उन्हें 469 नंबर सीट दी गई है।
  • शशि थरूर के बगल में कनिमोझी और ए राजा बैठेंगे, इनको क्रमश: 470 और 471 नंबर सीट दी गई है।
  • 461 नंबर सीट नेशनल कॉफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला को दी गई है।
  • एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले 462 नंबर सीट पर बैठेंगी।
    PunjabKesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News