विकासशील देशों की प्रगति में बाधक न बनें ‘विकास के मॉडल’...G7 शिखर सम्मेलन को पीएम मोदी ने दी दिशा
punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 01:27 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: जी-7 शिखर सम्मेलन के कार्य सत्र 6 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रारंभिक वक्तव्य में सबसे पहले जापान के प्रधानमंत्री किशिदा को जी-7 सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और ‘वैश्विक खाद्य सुरक्षा’ विषय पर सुझाव दिए। पीएम मोदी ने कहा कि मेरा मानना है कि विकास के मॉडल विकास का मार्ग प्रशस्त करें, न कि विकासशील देशों की प्रगति में अवरोधक बनें। सर्वसमावेशी खाद्य प्रणाली का निर्माण, जिसमें विश्व के सबसे वंचित लोगों, विशेष रूप से हाशिए पर रह रहे किसानों पर ध्यान केंद्रित करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए वैश्विक उर्वरक आपूर्ति श्रृंखला को सुदृढ़ करना होगा।
खेती को लेकर मोदी ने सुझाव देते हुए कहा कि विश्वभर मे उर्वरक के विकल्प के रूप में हम प्राकृतिक खेती का नया मॉडल तैयार कर सकते हैं। ऑर्गैनिक फूड को फैशन स्टेटमैंट और कॉमर्स से अलग करके न्यूट्रीशन और हैल्थ से जोडऩा हमारा प्रयास हो। यू.एन. ने 2023 को ‘अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष’ घोषित किया है। मिलेट्स पोषण, पर्यावरण बदलाव, जल संरक्षण एवं खाद्य सुरक्षा की चुनौतियों से एक साथ निपट सकते हैं। इस पर जागरूकता बढ़ाई जानी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भोजन की बर्बादी की रोकथाम हमारी सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। यह सतत् वैश्विक खाद्य सुरक्षा के लिए आवश्यक है।