पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जताई चिंता, कहा- बाढ़-बारिश से बड़ा नुकसान, हर पीड़ित का दर्द हम सबका दर्द

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 11:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 125वें संस्करण में देशवासियों से बात की। इस बार उन्होंने मानसून के दौरान आई भारी बाढ़ और भूस्खलन से हुई तबाही का जिक्र किया और कहा कि यह प्राकृतिक आपदाएं पूरे देश की परीक्षा ले रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि घर जल गए, खेत डूब गए और पुल सड़कों को बहा ले गया। ऐसे समय में हर पीड़ित परिवार का दर्द हम सबका दर्द है।

बाढ़-बारिश से देश को भारी नुकसान

पीएम मोदी ने बताया कि इस मानसून में देश के कई हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन से बहुत नुकसान हुआ है। कई परिवारों के घर तबाह हो गए हैं और खेती को बड़ा नुकसान पहुंचा है। नदियों का पानी बढ़ने से पुल और सड़कें टूट गई हैं, जिससे लोगों की जान खतरे में आ गई है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर दुख जताया कि यह आपदा हर भारतीय के दिल को छूती है और देश के लिए बहुत बड़ी चुनौती है।

जम्मू-कश्मीर में खुशियों की झलक

बाढ़-बारिश की इस विपत्ति के बीच पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से दो अच्छी खबरें भी साझा कीं। उन्होंने बताया कि पुलवामा के एक स्टेडियम में देश का पहला डे-नाइट क्रिकेट मैच खेला गया। यह अब तक एक नामुमकिन सपना था, लेकिन देश बदल रहा है और खेलों में नए-नए आयाम जुड़ रहे हैं।

डल झील में खेलों का उत्सव

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि श्रीनगर की डल झील में 'खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल' का आयोजन हुआ, जिसमें देश के 800 से ज्यादा एथलीट शामिल हुए। खास बात यह है कि महिला खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में पुरुष खिलाड़ियों के लगभग बराबर हिस्सा ले रही थीं। उन्होंने मध्य प्रदेश, हरियाणा और ओडिशा को उनके पदकों के लिए बधाई दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News