कोरोना महामारी के बाद PM मोदी की पहली विदेश यात्रा, मार्च में जाएंगे बांग्लादेश

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 03:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी साल मार्च के आखिर में बांग्लादेश के दौरे पर जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी की यात्रा को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच राजनयिक बातचीत हो रही है। अगर पीएम मोदी बांग्लादेश के दौरे पर जाते हैं तो यह उनकी कोरोना महामारी के बीच पहली विदेश यात्रा होगी। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी 26 और 27 मार्च के बीच ढाका जा सकते हैं। पीएम मोदी की यात्रा से पहले गृह सचिव अजय भल्ला ढाका जाएंगे और अपने समकक्ष मुस्तफा कमालउद्दीन से बातचीत करेंगे। वहीं विदेश मंत्री एस. जयशंकर 4 मार्च को बांग्लादेश दौरे पर हैं, वे इस दौरान अपने समकक्ष एके अब्दुल मेमन से मुलाकात करेंगे।

 

बता दें कि भारतीय वायु सेना (IAF) के एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया भी बांग्लादेश की तीन दिवसीय दौरे पर हैं। एयर चीफ ने ढाका में मंगलवार को 1971 के लिबरेशन वॉर में जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। कोरोना संकट के चलते 24 मार्च 2020 को देशभर में लॉकडाउन लगाया गया। कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी ने कोई विदेश यात्रा नहीं की थी। हालांकि इस दौरान पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से विभिन्न द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकों में हिस्सा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News