PM मोदी ने बढ़ाई उपराज्यपालों की सैलरी, जानिए अब मिलेगा कितना वेतन
punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 03:13 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों का वेतनमान अब केंद्र सरकार के सचिव पद के समकक्ष होगा। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज अपनी बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार उपराज्यपाल को प्रतिमाह दो लाख पच्चीस हजार रुपए वेतन तथा चार हजार रुपए भत्ता भी मिलेगा।
गौरतलब है कि एक जनवरी 2016 को सचिव स्तर के पदों के लिए संशोधित वेतनमान 80 हजार से बढ़ाकर दो लाख पच्चीस हजार कर दिया गया था जबकि उप-राज्यपाल का वेतनमान 2006 के बाद संशोधित नहीं किया गया। आज यहां जारी सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इस वृद्धि के बाद उप-राज्यपाल का अधिकतम वेतनमान किसी राज्य के राज्यपाल से अधिकतम मान्य नहीं होगा।