PM नरेंद्र मोदी ने देखी ''द साबरमती रिपोर्ट'' फिल्म, विक्रांत मैसी ने साझा किया अनुभव

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 04:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क। बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी। जब विक्रांत से पूछा गया कि फिल्म देखने के बाद प्रधानमंत्री का क्या रिएक्शन था तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से बहुत लंबी बातचीत हुई थी लेकिन वह उन बातों को निजी रखना बेहतर समझते हैं।

विक्रांत ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्म को पसंद किया और हमारे प्रयासों की सराहना की। फिल्म जो 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है नेताओं और फिल्म प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। विक्रांत मैसी के अभिनय की भी खूब तारीफ हो रही है।

PM की तारीफ पर विक्रांत का कहना

विक्रांत ने यह भी बताया कि फिल्म देखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंखों में आंसू थे। विक्रांत ने कहा, "प्रधानमंत्री ने मुझे कहा कि उन्हें मेरा काम बहुत पसंद आया। यह एक ऐसी प्रशंसा है जो मेरे साथ जीवनभर रहेगी।"

फिल्म की सफलता

जब विक्रांत से पूछा गया कि फिल्म हिट साबित हुई या नहीं तो उन्होंने जवाब दिया, "हर किसी का अपना नजरिया होता है। मेरी नजर से तो 'द साबरमती रिपोर्ट' एक हिट फिल्म है। अगर आप फिल्म के बजट को देखें तो यह 15 करोड़ में बनी है और इसने 40 करोड़ की कमाई की है।"

बता दें कि यह फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है और इसे लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News