Grammy अवॉर्ड जीतने पर फाल्गुनी शाह और रिक्की केज को PM मोदी ने दी बधाई, बोले-आपका भविष्य ब्राइट हो
punjabkesari.in Tuesday, Apr 05, 2022 - 08:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रैमी पुरस्कार जीतने पर मुंबई में जन्मी फाल्गुनी शाह और बेंगलुरू में रहने वाले संगीतकार रिक्की केज़ को बधाई दी है। पीएम मोदी ने संगीतकार रिक्की केज़ को ‘डिवाइन टाइड्स' के लिए सर्वश्रेष्ठ नई एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार जीतने पर बधाई दी और उनके बेहतर भविष्य की कामना की। वहीं फाल्गुनी शाह को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि ग्रैमी में सर्वश्रेष्ठ बाल संगीत एल्बम का पुरस्कार जीतने पर फाल्गुनी शाह को बधाई। उनके अच्छे भविष्य की कामना करता हूं और उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
रिक्की केज का दूसरा ग्रैमी पुरस्कार
रिक्की केज़ ने प्रतिष्ठित ब्रिटिश रॉक बैंड ‘द पुलिस' के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ पुरस्कार साझा किया। कोपलैंड ने एल्बम में केज़ के साथ काम किया है। यह रिक्की केज का दूसरा ग्रैमी पुरस्कार है। केज़ ने पुरस्कार समारोह की एक तस्वीर साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘‘ एल्बम ‘डिवाइन टाइड्स' के लिए आज ग्रैमी पुरस्कार जीता। यह पुरस्कार जीतकर काफी खुश हूं। मेरे साथ खड़े शख्स स्टीवर्ट कोपलैंड को मैं बेहद प्यार करता हूं। यह मेरा दूसरा और स्टीवर्ट का छठा ग्रैमी है।'' केज़ को इससे पहले 2015 में ‘विंड ऑफ समसारा' के लिए सर्वश्रेष्ठ ‘न्यू एज़ एल्बम' श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार मिला था। रिक्की केज का जन्म अमेरिका में हुआ था लेकिन वे वापस अपने माता-पिता की जन्मभूमि भारत लौट आए। वे बेंगलुरू में रहते हैं
फाल्गुनी शाह ने अमेरिका में संगीत की दुनिया में करियर बनाया
मुंबई में जन्मी फाल्गुनी शाह ने अमेरिका पहुंचकर संगीत की दुनिया में करियर बनाया। फाल्गुनी ने अपनी जीत के लिए ग्रैमी पुरस्कार समारोह की आयोजक ‘रिकॉर्डिंग अकेडेमी' के प्रति आभार जताने को इंस्टाग्राम का सहारा लिया। उन्होंने लिखा, “आज के चमत्कार को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। ग्रैमी प्रीमियर समारोह की पहली प्रस्तुति देना और फिर ‘अ कलरफुल वर्ल्ड' के निर्माण में योगदान देने वाले शानदार लोगों के नाम की ट्रॉफी जीतना कितने सम्मान की बात है। हम बेहद कृतज्ञ महसूस कर रहे हैं और हमारे काम को मान्यता देने के लिए रिकॉर्डिंग अकेडेमी का आभार जताते हैं।” फाल्गुनी साल 2000 में अमेरिका जा बसी थीं। वहां उन्हें अपने संगीत करियर में यो-यो मा, वाईक्लेफ जीन, फिलिप ग्लास, रिकी मार्टिन, ब्लूस ट्रैवलर और एआर रहमान सहित कई अन्य दिग्गज हस्तियों के साथ काम करने का मौका मिला।