PM मोदी ने रमजान की दी बधाई, कहा- इस पावन महीने में बढ़े भाईचारा

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2019 - 10:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान के पवित्र महीने पर मुस्लिम भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट कर का कि रमजान के पवित्र महीने के शुरू होने पर बधाई। यह पावन महीना हमारे समाज में सौहार्द्र, खुशहाली और भाईचारा बढाए। 

PunjabKesari

रमजान का महीना आज से शुरू हो गया है। इस्लामिक कैलेंडर का यह नौवां महीना है जब मुसलमान सुबह से सूर्यास्त तक भोजन और पानी ग्रहण नहीं करते हैं। रमजान के समापन पर ईद-उल फितर मनाया जाता है। दुनिया भर में 57 मुस्लिम देशों में रोजे रखे जाएंगे, कुछ अफ्रीकी देशों में इसका समय एक-दो दिन आगे पीछे हो सकता है।

इस्लाम में हर मुसलमान को दिन में 5 बार नमाज पढ़ने का नियम है, लेकिन रमजान में 6 बार नमाज पढ़ी जाती है। छठी नमाद जो कि रात में होती है, इसे तरावीह कहा जाता है। रमजान में इस नमाज में हर दिन थोड़ा-थाेड़ा कर के पूरी कुरान पढ़ी जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News