Nepal News: PM मोदी ने नेपाल के नए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को तीसरी बार जीत पर दी बधाई

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2024 - 04:53 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केपी शर्मा ओली को तीसरी बार नेपाल का प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच गहरी दोस्ती को और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं। सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में आपकी नियुक्ति पर @kpsharmaoli को बधाई। मैं हमारे दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे बंधन को और मजबूत करने और हमारे लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए हमारे पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग का विस्तार करने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं। @PM_nepal_”

 

प्रधानमंत्री पद के लिए दावा पेश करने की समय सीमा समाप्त होने के साथ ही नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने केपी शर्मा ओली को अगला प्रधानमंत्री नियुक्त किया। ओली एकमात्र नेता हैं जिन्होंने नेपाली कांग्रेस के समर्थन से इस पद के लिए अपना दावा पेश किया। पुष्प कमल दहल के विश्वास प्रस्ताव हारने के बाद राष्ट्रपति पौडेल ने शुक्रवार शाम को नेपाली संसद में राजनीतिक दलों को प्रधानमंत्री पद के लिए दावा पेश करने के लिए बुलाया। राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के अनुसार हिस्सेदारी का दावा करने का आह्वान किया।

राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा, "माननीय राष्ट्रपति श्री राम चंद्र पौडेल ने नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के अनुसार प्रतिनिधि सभा के सदस्य श्री केपी शर्मा ओली को नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।" बयान के अनुसार, ओली के लिए शपथ समारोह सोमवार को सुबह 11 बजे (एनएसटी) निर्धारित किया गया है। ओली के साथ, मंत्रियों के एक समूह को भी कैबिनेट में शामिल किया जाएगा, जिसके लिए पार्टियां चर्चाओं का दौर चला रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News