PM मोदी ने राजस्थान सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक जताया, अनुग्रह राशि की घोषणा की
punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 11:29 PM (IST)
            
            नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को राजस्थान के फलोदी जिले में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मोदी की ओर से ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "राजस्थान के फलोदी जिले में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं।
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।" पीएमओ ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। राजस्थान के फलोदी जिले में सड़क हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक टैम्पो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गया।
