PM Modi Birthday: बच्चों ने 21 भाषाओं में पीएम को की 'हैप्पी बर्थडे' विश, सुनकर आप भी कहेंगे वाह! सीएम गुप्ता ने लॉन्च किया स्पेशल सॉन्ग

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 06:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर उन्हें एक बेहद खास और दिल को छू लेने वाला तोहफा मिला है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने मंगलवार को एक स्पेशल सॉन्ग लॉन्च किया, जिसमें स्कूली बच्चों ने 21 अलग-अलग भाषाओं में प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है। यह गीत दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने तैयार किया है।

<

>

'नमो प्रगति दिल्ली' गीत और सीएम का संदेश

इस स्पेशस सॉन्ग को 'नमो प्रगति दिल्ली - बाल स्वर से राष्ट्र स्वर तक' नाम दिया गया है। सीएम रेखा गुप्ता ने इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "सालों से पीएम मोदी ने दिल्ली के लिए एक जीवन रेखा की तरह काम किया है, फिर भी पिछली सरकारों ने उनकी लगातार आलोचना की और उनके खिलाफ अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया। आज हमारी सरकार उनके प्रति हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करती है।"

PunjabKesari

उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए शुभकामना कार्ड्स की भी सराहना की और कहा कि वह इन्हें आज ही भेजेंगी ताकि ये बुधवार तक प्रधानमंत्री तक पहुँच जाएँ। उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि उन्हें आपका 21 भाषाओं में गाया गया यह गीत और शुभकामनाएँ बहुत पसंद आएंगी।"

PunjabKesari

सेवा पखवाड़ा और विशेष पहल

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे 'सेवा पखवाड़ा' के दौरान दिल्ली सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कई नई पहल शुरू करेगी। इनमें सीएम श्री स्कूल, नए पाठ्यक्रम और राष्ट्र नीति, नीव और निपुण जैसे कार्यक्रम शामिल हैं, जो बच्चों की शिक्षा और व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देंगे। इसके अलावा पीएम मोदी के जन्मदिन के जश्न के हिस्से के रूप में बुधवार सुबह 7 बजे कर्तव्य पथ पर एक विशेष 'मॉर्निंग वॉक' का भी आयोजन किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News