आदमपुर एयरबेस पर सैनिकों से मिलने पहुंचे PM मोदी, बैकग्राउंड में दिखे मिग-29 लड़ाकू जेट और S-400

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 12:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सीज़फायर के बाद पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सैनिकों से खास बातचीत की। इस दौरान उनकी एक खास तस्वीर सामने आई है। पीएम मोदी ने सुबह 7 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से उड़ान भरी और सीधे आदमपुर एयरबेस पहुंचे। वे यहां करीब 1 घंटे तक रुके और सैनिकों से बातचीत की।

PunjabKesari

 बढ़ाया जवानों का हौसला-

एयरबेस पर पीएम मोदी ने वायुसेना के जवानों के साथ मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। तस्वीरों में पीएम मोदी जवानों के साथ मुस्कुराते और आत्मीयता से बातचीत करते नजर आए। उनकी यह मुलाकात देश के सैनिकों के प्रति समर्थन और विश्वास का प्रतीक मानी जा रही है। प्रधानमंत्री ने स्वयं इस मुलाकात की इच्छा जताई थी, जिससे उनकी सुरक्षा बलों के प्रति संवेदनशीलता और सराहना स्पष्ट होती है।

PunjabKesari

बैकग्राउंड में दिखे मिग-29 लड़ाकू जेट और S-400 

इस मुलाकात के अंतिम दृश्य में मिग-29 लड़ाकू जेट और एस-400 वायु रक्षा प्रणाली की उपस्थिति ने भारत की वायु शक्ति की सशक्त छवि प्रस्तुत की — जो आत्मनिर्भर और रणनीतिक रूप से सक्षम भारत की एक प्रेरणादायक झलक देती है।

PunjabKesari

पाकिस्तान का झूठा दावा हुआ बेनकाब-

हाल ही में पाकिस्तान की ओर से यह झूठा दावा किया गया था कि उन्होंने भारत के आदमपुर एयरबेस को अपने हमले में तबाह कर दिया है। पीएम मोदी के इस एयरबेस पर सफलतापूर्वक लैंड करने से यह दावा पूरी तरह झूठा और निराधार साबित हो गया है। आदमपुर एयरबेस पर प्रधानमंत्री जैसे वीवीआईपी का विमान सुरक्षित उतरना इस बात का प्रमाण है कि एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित और सक्रिय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News