Budget 2019: हरे रंग की जैकेट पहन संसद में पहुंचे PM मोदी, लगने लगीं अटकलें

punjabkesari.in Friday, Feb 01, 2019 - 03:26 PM (IST)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने आज अपना अंतरिम बजट पेश किया जिसमें कई घोषणाएं की गईं। वहीं बजट पेश होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोजी जब संसद पहुंचे तो मीडिया के सारे कैमरे उनकी तरफ फोकस हो गए। पीएम मोदी ने कुर्ता-पैजामा के ऊपर हरे रंग की जैकेट पहनी हुई थी जिस पर अटकलें लगनी शुरू हो गईं। दरअस मीडिया में पीएम की हरी जैकेट पर चर्चा शुरू हो गई कि केंद्र सरकार किसानों पर बड़ा ऐलान कर सकती है। हरे रंग की जैकेट को मीडिया ने किसानों के साथ जोड़ करके टीवी स्क्रीनों पर दिखाया। पीएम मोदी के अलावा कृषि मंत्री राधामोहन सिंह भी हरी जैकेट में ही नजर आए।
PunjabKesari
बता दें कि सरकार ने छोटे एवं सीमान्त किसानों को राहत देने के लिए उन्हें 6,000 सालाना की न्यूनतम आय देने की योजना पेश की है। 2019-20 का बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने ‘‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’’ (प्रधानमंत्री किसान योजना) की घोषणा की। इस योजना से 12 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। इसके तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपए की सहायता प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिए किसानों के बैंक खाते में प्रदान की जाएगी। यह राशि उन्हें 2,000-2,000 रुपए की तीन किस्तों में दी जाएगी। पहली किस्त अगले महीने की 31 तारीख तक किसानों के खातों में डाल दी जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि इससे सीमान्त किसानों को लाभ होगा। इस योजना का लाभ दो हेक्टेयर से कम जोत वाले किसानों को मिलेगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News