ओडिशा पहुंचे पीएम मोदी, 60,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 12:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पीएम मोदी आज यानि 27 सितंबर को ओडिशा के झारसुगुड़ा पहुंचे। यहां पर उन्होंने दूरसंचार, रेलवे, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास और ग्रामीण आवास सहित विभिन्न क्षेत्रों में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय संचार अवसंरचना को मजबूत करने के लिए स्वदेशी तकनीक से निर्मित 97,500 से अधिक मोबाइल 4G टावरों का उद्घाटन किया, जिनकी लागत लगभग 37,000 करोड़ रुपये है। इन टावरों के माध्यम से दूर, सीमावर्ती और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के 26,700 से अधिक संपर्कविहीन गाँवों को मोबाइल कनेक्शन प्राप्त होगा।

<

>

शिक्षा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने 8 आईआईटी के विस्तार का नींव पत्थर रखा, जिससे अगले 4 सालों में 10,000 नए छात्रों के लिए क्षमता का सृजन होगा। इसके अलावा तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए ओडिशा सरकार की कई पहलों का भी शुभारंभ किया गया।

रेलवे, स्वास्थ्य और ग्रामीण आवास क्षेत्रों में नई परियोजनाओं का उद्देश्य स्थानीय समुदायों के जीवन स्तर में सुधार करना और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है। विशेषज्ञों का मानना है कि इन पहलों से राज्य की समग्र आर्थिक और सामाजिक संरचना मजबूत होगी और दूरसंचार एवं शिक्षा में डिजिटल सशक्तिकरण को गति मिलेगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News