PM मोदी से मुलाकात को ममता ने बताया शिष्टाचार भेंट, कहा- कई मुद्दों पर होगी बात

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 05:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होने वाली मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया। उन्होंने कहा कि इस दौरान वह राज्य से जुड़े कई मुद्दों को उनके सामने उठाएंगी। 

 

मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के लिए निकलने से पहले हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में बनर्जी ने कहा कि वह राज्य को अब तक नहीं मिले कोष, राज्य के नाम में परिवर्तन, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय जैसे मुद्दों को उठाएंगी। उन्होंने कहा कि अमूमन मैं दिल्ली कम ही जाती हूं। नियमित कामकाज के तहत जा रही हूं। 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार मैं उस पैसे के बारे में बात करने जा रही हूं जो पश्चिम बंगाल को मिलना चाहिए। पश्चिम बंगाल का नाम बदलने जैसे मुद्दे भी उठाऊंगी। उन्होंने कहा कि संकट से जूझ रहे एयर इंडिया, बीएसएनएल और रेलवे का मुद्दा, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का विलय जैसे मुद्दों को उठाएंगे। इन लोगों (इन संगठनों के कर्मचारी) की सुनवाई जब कहीं नहीं हुई तो वे हमारे पास आए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News