15 अगस्तः PM मोदी लाल किले से कर सकते हैं किसानों के लिए खास ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2017 - 10:46 AM (IST)

नई दिल्लीः स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से अपने संबाेधन में देश के किसानों के लिए कुछ खास एेलान कर सकते हैं। इसकी वजह पिछले दिनों देशभर में किसानों द्वारा किए गए आंदोलनों को माना जा रहा है। किसानों की खुदकुशी की खबरों और विरोध प्रदर्शन के चलते मोदी सरकार को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। एेसा भी माना जा रहा है कि रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने के बाद भाजपा दलितों और किसानों को एक सकारात्मक संदेश देने की कोशिश कर सकती है। 

'केंद्रीय मंत्रियों की कमेटी का सुझाव' 
हाल ही में पीएम ने नई योजनाओं की संभावना तलाश करने के लिए 4 केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, अरुण जेतली, नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान की कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने भी स्वतंत्रता दिवस पर किसानों के लिए खास घोषणाएं करने की सलाह दी है, जिसके बाद किसानों के लिए 15 अगस्त पर खास काेहफे की उम्मीद की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News