C-295 एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन पर पीएम मोदी का बयान, बोले- ''रतन टाटा आज जीवित होते तो बहुत खुश होते''
punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2024 - 11:53 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_10image_11_49_311380256ratan.jpg)
नेशनल डेस्क. पीएम मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने वडोदरा में एक भव्य रोड शो किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने वडोदरा में C295 विमान के फाइनल असेंबली लाइन प्लांट का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति सांचेज के साथ टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) परिसर में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का भी उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएम मोदी अमरेली में 4900 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं।
TATA के विमान निर्माण प्लांट का उद्घाटन
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi and President of the Government of Spain, Pedro Sanchez, jointly inaugurated the TATA Aircraft Complex for manufacturing C-295 aircraft at TATA advanced systems limited (TASL) Campus in Vadodara
A total of 56 aircraft are there… pic.twitter.com/4jc2YTx2EC
— ANI (@ANI) October 28, 2024
वडोदरा में पीएम मोदी और राष्ट्रपति सांचेज ने मिलकर C-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। इस प्रोजेक्ट के तहत कुल 56 विमानों का निर्माण किया जाएगा। इनमें से 16 विमानों की आपूर्ति स्पेन से एयरबस द्वारा की जाएगी, जबकि 40 विमानों का निर्माण भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।
पीएम मोदी ने रतन टाटा को किया याद
#WATCH | Vadodara, Gujarat: On the inauguration of TATA Aircraft Complex for manufacturing C-295 aircraft, Tata Sons Chairman N Chandrasekaran says, "The final aircraft assembly complex for the first aircraft to be delivered is being set up here. I must commit to our Prime… pic.twitter.com/2DH5PwzFaQ
— ANI (@ANI) October 28, 2024
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने रतन टाटा को याद करते हुए कहा- "हमने हाल ही में रतन टाटा जी को खो दिया। अगर वे आज हमारे बीच होते, तो उन्हें खुशी होती। लेकिन उनकी आत्मा जहां भी होगी, वो आज बहुत खुश होगी। यह C-295 विमान फैक्ट्री नए भारत की नई कार्य संस्कृति को दर्शाती है।"
उन्होंने यह भी कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब वडोदरा में ट्रेन के कोच बनाने के लिए एक फैक्ट्री लगाने का निर्णय लिया गया था। उस फैक्ट्री में अब मेट्रो कोच बनाकर दूसरे देशों को निर्यात किया जा रहा है और उन्हें विश्वास है कि भविष्य में यहां बने विमान भी दूसरे देशों को निर्यात होंगे।
#WATCH | Vadodara, Gujarat: On the inauguration of TATA Aircraft Complex for manufacturing C-295 aircraft, PM Narendra Modi says, "Recently, we lost the country's great son Ratan Tata ji. If he had been among us today, he would have been happy, but wherever his soul is, he would… pic.twitter.com/NRrLrR2X47
— ANI (@ANI) October 28, 2024
अमरेली में पीएम मोदी का कार्यक्रम
पीएम मोदी अमरेली के दुधाला में भारत माता सरोवर का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत गुजरात सरकार और ढोलकिया फाउंडेशन के सहयोग से विकसित की गई है।
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi and President of the Government of Spain, Pedro Sanchez, jointly inaugurated the TATA Aircraft Complex for manufacturing C-295 aircraft at TATA advanced systems limited (TASL) Campus in Vadodara
A total of 56 aircraft are there… pic.twitter.com/4jc2YTx2EC
#WATCH | Vadodara, Gujarat: On the inauguration of TATA Aircraft Complex for manufacturing C-295 aircraft, Tata Sons Chairman N Chandrasekaran says, "The final aircraft assembly complex for the first aircraft to be delivered is being set up here. I must commit to our Prime… pic.twitter.com/2DH5PwzFaQ
— ANI (@ANI) October 28, 2024
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने रतन टाटा को याद करते हुए कहा- "हमने हाल ही में रतन टाटा जी को खो दिया। अगर वे आज हमारे बीच होते, तो उन्हें खुशी होती। लेकिन उनकी आत्मा जहां भी होगी, वो आज बहुत खुश होगी। यह C-295 विमान फैक्ट्री नए भारत की नई कार्य संस्कृति को दर्शाती है।"
उन्होंने यह भी कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब वडोदरा में ट्रेन के कोच बनाने के लिए एक फैक्ट्री लगाने का निर्णय लिया गया था। उस फैक्ट्री में अब मेट्रो कोच बनाकर दूसरे देशों को निर्यात किया जा रहा है और उन्हें विश्वास है कि भविष्य में यहां बने विमान भी दूसरे देशों को निर्यात होंगे।
#WATCH | Vadodara, Gujarat: On the inauguration of TATA Aircraft Complex for manufacturing C-295 aircraft, PM Narendra Modi says, "Recently, we lost the country's great son Ratan Tata ji. If he had been among us today, he would have been happy, but wherever his soul is, he would… pic.twitter.com/NRrLrR2X47
— ANI (@ANI) October 28, 2024
अमरेली में पीएम मोदी का कार्यक्रम
पीएम मोदी अमरेली के दुधाला में भारत माता सरोवर का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत गुजरात सरकार और ढोलकिया फाउंडेशन के सहयोग से विकसित की गई है।