सदन में आज PM मोदी और राहुल गांधी का भाषण, रात 12 बजे तक चलेगी लोकसभा...व्हिप जारी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2021 - 11:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे सकते हैं। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बजट पर अपनी पार्टी की तरफ पक्ष रखेंगे। बता दें कि आज लोकसभा शाम 4 बजे शुरू होगी जो रात 12 बजे या इससे ज्यादा समय तक भी चल सकती है। इससे पहले मंगलवार को लोकसभा रात करीब 1 बजे तक चली और इसे बुधवार शाम 4 बजे तक के लिए स्थिगत कर दिया गया। इस बीच, लोकसभा ने संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के बुधवार तक प्रश्नकाल सहित एक प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।

PunjabKesari

भाजपा ने अपने सांसदों को जारी किया व्हिप
भाजपा ने अपने सभी सांसदों को लोकसभा में आज मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है। भाजपा ने व्हिप जारी करते हुए कहा कि आज सदन में सभी सांसदों की मौजूदगी जरूरी है। वहीं लोकसभा में पंजाब से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के कुछ सांसद तीनों नए कृषि कानूनों को निरस्त कराने के लिए लोकसभा में गैर सरकारी विधेयक लाएंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सदस्य मनीष तिवारी ने बताया कि पंजाब के कांग्रेस सांसदों के एक समूह की ओर से इसी सत्र में ‘निरसन एवं संशोधन विधेयक-2021' पेश किया जाएगा। इस गैर सरकारी विधेयक को पेश करने वाले सांसदों में तिवारी, परनीत कौर, जसबीर सिंह गिल और संतोख चौधरी शामिल होंगे।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News