VIRAL हाे रही PM मोदी और सलमान की एक खास तस्वीर, आपने देखी क्या?
punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2017 - 08:50 PM (IST)

मुंबईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अभिनता सलमान खान कई बार मुलाकात कर चुके हैं। इन दोनों की मुलाकात हमेशा सुर्खियां बटोरती है। इन दिनाें इनकी मुलाकात एक की ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है। इस तस्वीर में सलमान, पीएम मोदी को बैंडेज करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, यह तस्वीर गुजरात काइट प्रतियोगिता के दौरान खींची गई थी, क्याेंकि गुजरात की पतंग प्रतियोगिता दुनियाभर में फेमस है। जब पीएम मोदी गुज़रात के मुख्यमंत्री थे, तो वह इस मौके पर जरूर शामिल होते थे।
मोदी की उंगली से बहने लगा खून
कुछ साल पहले यह प्रतियोगिता उस वक्त लाइम लाइट में आई, जब मोदी और सलमान एक साथ प्रतियोगिता में शामिल हुए। इस दौरान दोनों ने जमकर पतंगबाजी की थी और खूब सुर्खियां बटोरी थीं। बताया जाता है कि मोदी को पतंगबाजी को बहुत शौक है। इसी दौरान मांजे से मोदी की उंगली कट गई और खून बहने लगा। सलमान से यह देखा नहीं गया और उन्होंने तुरंत मोदी की अंगुली पर बैंडेज कर दिया। फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं। बता दें कि सलमान अक्सर नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हैं। नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के निर्णय काे भी सलमान ने सपोर्ट किया था।