PM Internship Yojana: बेरोजगारों के लिए खुशखबरी: PM Internship Scheme से पाएं 5000 रुपए महीना, ऐसे करें अप्लाई

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2024 - 09:28 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कौशल विकास को बढ़ावा देने और उद्योगों में प्रशिक्षित कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Yojana) के तहत एक पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। युवा इस योजना में पंजीकरण कराने के लिए 12 अक्टूबर से शुरुआत कर सकते हैं। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से इस साल दिसंबर तक 1.25 लाख युवाओं को देश के टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर दिए जाएंगे।

इंटर्नशिप की सुविधाएं

इंटर्नशिप के दौरान हर माह युवाओं को 5,000 रुपए का stipend दिया जाएगा, जिसमें से 4,500 रुपए केंद्र सरकार और 500 रुपए कंपनियों द्वारा CSR फंड से दिए जाएंगे। कंपनियां इस राशि से अधिक भी दे सकती हैं। इसके अलावा, पंजीकृत युवाओं को केंद्र सरकार की ओर से एकमुश्त 6,000 रुपए का अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा।

पंजीकरण प्रक्रिया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस योजना की घोषणा इस साल के बजट में की थी, जिसका उद्देश्य युवाओं को काम के लिए तैयार करना है। पायलट चरण के तहत, कंपनियों को अपने इंटर्नशिप अवसरों को पंजीकृत करने के लिए पोर्टल खोला गया है, जिसमें 111 कंपनियों ने भाग लिया है। इनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलेम्बिक फार्मा और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस जैसी कंपनियां शामिल हैं, जिन्होंने महाराष्ट्र, उत्तराखंड, तेलंगाना और गुजरात में कुल 1,077 इंटर्नशिप पद घोषित किए हैं। इन पदों पर आरक्षण के प्रावधान भी लागू होंगे। पहले बैच की इंटर्नशिप 2 दिसंबर से शुरू होगी, और सरकार इस योजना के लिए 800 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

योजना की मुख्य बातें

  • इंटर्नशिप अवधि: 12 माह की इंटर्नशिप का कम से कम आधा हिस्सा वास्तविक कार्य अनुभव का होगा।
  • बीमा लाभ: इंटर्न को पीएम जीवन ज्योति बीमा और सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा।
  • पंजीकरण: युवा वेबसाइट पर 12 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक अपने पसंदीदा क्षेत्रों, भूमिकाओं और स्थानों के आधार पर अधिकतम 5 अवसरों के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
  • शॉर्टलिस्टिंग: चयनित अभ्यर्थियों की सूची 27 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच कंपनियों के साथ साझा की जाएगी।
  • ऑफर स्वीकार करना: अभ्यर्थियों को 8 से 15 नवंबर के बीच ऑफर स्वीकार करने का समय दिया जाएगा। एक बार ऑफर स्वीकार नहीं करने पर उन्हें दो और अवसर मिलेंगे।
  • प्रमाण पत्र: इंटर्नशिप पूरी करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

पात्रता और अपात्रता

पात्रता:

  • 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिक।
  • पूर्णकालिक रोजगार या पढ़ाई में संलग्न नहीं होने वाले युवा, ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं।
  • हायर सेकेंडरी, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बीफार्मा योग्यता वाले युवा।

अपात्रता:

  • आईआईटी, आईआईएम, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, एनआईडी, सीए, सीएस, एमबीबीएस, बीडीएस, एमबीए या उच्च डिग्री वाले युवा।
  • केंद्र या राज्य सरकार के किसी कौशल, प्रशिक्षुता, इंटर्नशिप या छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे युवा।
  • परिवार की आय 2023-24 में 8 लाख रुपए से अधिक या कोई सदस्य स्थायी सरकारी कर्मचारी हो।

अधिक जानकारी

युवाओं को पंजीकरण के लिए www.pminternship.mca.gov.in पोर्टल पर जाना होगा। इसके साथ ही, बहुभाषीय हैल्पलाइन नंबर 1800-116-090 भी उपलब्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News