PM Modi ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से की मुलाकात, नेताओं ने व्यापार समझौते पर प्रगति का स्वागत किया
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 09:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में अपने सरकारी आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का स्वागत किया। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर हो रही बातचीत की प्रगति को लेकर संतोष जताया। यह बातचीत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति की वजह से कुछ समय के लिए रुकी हुई थी, लेकिन अब जुलाई तक के लिए इसे टाल दिया गया है।
बैठक के दौरान पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति वेंस ने दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे सहयोग की समीक्षा की और इसे सकारात्मक बताया। उन्होंने आपसी हितों से जुड़े अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की और आगे मिलकर काम करने की बात कही। दोनों नेताओं ने बातचीत और कूटनीति के जरिए रिश्ते मजबूत करने पर जोर दिया।