गोल्डन गर्ल अवनि लेखरा को PM ने दी शाबाशी, बोले- आप इस जीत की हकदार हैं

punjabkesari.in Monday, Aug 30, 2021 - 09:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तोक्यो पैरालंपिक की निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीतने पर अवनि लेखरा को बधाई दी । पीएम ने भारत काे गोल्ड मिलने पर  खुशी जताते हुए कहा कि वास्तव में भारतीय खेलों के लिए यह विशेष क्षण है।

PunjabKesari

 प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि अविस्मरणीय प्रदर्शन अवनि लेखरा! कड़ी मेहनत की बदौलत स्वर्ण जीतने पर बधाई जिसकी आप हकदार भी थी। कर्मशील स्वभाव और निशानेबाजी के प्रति जज्बे से आपने ऐसा संभव कर दिखाया। भारतीय खेलों के लिए यह एक विशेष क्षण है। आपको भविष्य के लिये शुभकामनाएं।'' अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। उन्होंने फाइनल में 249.6 अंक बनाकर विश्व रिकार्ड की बराबरी की और पहला स्थान हासिल किया।

PunjabKesari


वहीं पीएम ने अगले ट्वीट में लिखा कि योगेश कथूनिया का उत्कृष्ट प्रदर्शन। खुशी है कि वह रजत पदक लेकर आए। उनकी सफलता  एथलीटों को प्रेरित करेगी। भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं। कथूनिया ने सोमवार  पैरालंपिक खेलों में पुरुषों की चक्का फेंक स्पर्धा के एफ56 वर्ग में इस सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News