प्रधानमंत्री ने एशियाई युवा खेलों में ‘अब तक के सर्वश्रेष्ठ' प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को बधाई दी

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 04:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई युवा खेल 2025 में 48 पदक जीतकर अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए रविवार को खिलाड़ियों को बधाई दी। हाल में बहरीन के मनामा में संपन्न हुए एशियाई युवा खेल 2025 में भारत 13 स्वर्ण पदक, 18 रजत और 17 कांस्य पदकों के साथ छठे स्थान पर रहा।

PunjabKesari

मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे युवा एथलीट ने एशियाई युवा खेल 2025 में अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 48 पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।'' प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘पूरे दल को बधाई। उनका जुनून, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत साफ दिखाई दे रही है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News