मोदी-ट्रंप की दोस्ती पर एस. जयशंकर बोले- भारत-अमेरिका साझेदारी को पीएम बहुत अहमियत देते हैं
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 01:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर अपना रिएक्शन दिया है। जयशंकर ने मीडिया एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि, "प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के साथ हमारे साझेदारी संबंधों को बहुत अहमियत देते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "जहां तक राष्ट्रपति ट्रंप की बात है, प्रधानमंत्री मोदी के उनके साथ हमेशा अच्छे व्यक्तिगत रिश्ते रहे हैं। लेकिन असल मुद्दा यह है कि हम अमेरिका से लगातार जुड़े हुए हैं। फ़िलहाल मैं इससे ज़्यादा कुछ नहीं कह सकता।"
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि अमेरिका और भारत के रिश्ते "बहुत खास" हैं और वह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "हमेशा दोस्त रहेंगे।" उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के संबंधों में "चिंता की कोई बात नहीं" है।
अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी सराहना की। मोदी ने कहा कि वह ट्रंप की भावनाओं की तहे दिल से सराहना करते हैं और उनका पूरा समर्थन करते हैं।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को लेकर सकारात्मक माहौल है। जयशंकर ने भी दोनों देशों के बीच मजबूत दोस्ती पर जोर दिया है।