PM और शाह का सुमित्रा महाजन को संदेश, पूरा 1 हफ्ता दिल्ली छोड़कर न जाएं!

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2017 - 01:53 PM (IST)

नई दिल्लीः चुनाव आयोग के राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर जारी की गई नोटिफिकेशन के बाद अब राजनीति गलियारे में कोई भी हल्की सी हलचल होती है तो उस पर कानीफूसी शुरू हो जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से कौन-कौन नेता मिल रहा है, ऐसी पर सबकी नजरे हैं। वहीं अटकले हैं कि भाजपा लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बना सकती है। इन दिनों सुमित्रा महाजन और झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के नाम की काफी चर्चा है।

सूत्रों के मुताबिक बुधवार को एक रिपोर्ट सामने आई जिसमें बताया गया कि सुमित्रा महाजन को पूरा हफ्ता दिल्ली नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। इस रिपोर्ट के बाद यह चर्चा है कि राष्ट्रपति चुनाव के चलते ऐसा किया गया है।  उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग द्वारा बुधवार को अधिसूचना जारी करने के साथ ही भारत के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई। मतदान 17 जुलाई को होगा जबकि मतगणना 20 जुलाई को होगी। वोटिंग सीक्रेट बैलेट पेपर के जरिए होगी। वहीं बैलेट पेपर पर लिखने के लिए खास तरह के पेन का इस्तेमाल किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News