बंगाल-केरल की हिंसा पर PM मोदी की नसीहत- मौत के खेल से मत नहीं मिलेंगे

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 09:04 PM (IST)

नई दिल्लीः बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत पर भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली मुख्यालय पर जश्न मनाया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए बंगाल-केरल में हो रही हिंसा पर राज्य सरकारों को नसीहत दी। पीएम ने कहा कि कि मौत के खेल से मत नहीं मिलेंगे। 

पीएम ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में उनको लगता है कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार कर वे अपने मनसूबे पूरे कर लेंगे। मैं उन सभी से आग्रह पूर्वक समझाने का प्रयास भी करता हूं। मुझे चेतावनी देने की जरूरत नहीं है, वो काम जनता-जनार्दन करेगी। 

पीएम ने कहा कि चुनाव आते हैं, जाते हैं। जय-पराजय का खेल होता रहा है। कभी ये बैठैगा, कभी वो बैठेगा, लेकिन ये मौत का खेल लोकतंत्र में कभी नहीं चल सकता है। हम लोकतंत्र को समर्पित हैं। देश ने हम पर जो भरोसा रखा है, उस भरोसे को पूर्ण करने के लिए हम प्रतिबद्ध है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News