Goa Election: चुनाव प्रचार नहीं करेगी पार्श्वगायिका हेमा सरदेसाई
punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2017 - 02:51 PM (IST)

पणजी: वर्ष 2017 के राज्य विधानसभा चुनाव के लिए विशेष आइकन बनाई गई गोवा की मशहूर पॉप गायिका हेमा सरदेसाई ने आज इस पद से इस्तीफा दे दिया। सामाजिक कार्यकर्त्ता एयर्स रोड्रिगुएज ने मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दर्ज कराई गई शिकायत में यह आरोप लगाया कि ‘आवारा भंवरे’ की गायिका ने पिछले चुनाव में रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर के पक्ष में प्रचार किया था। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट पर हेमा की आेर से डाले गए उस पोस्ट का भी हवाला दिया, जिसमें उन्होंने पार्रिकर की तारीफ की है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल ने कहा कि उन्हें हेमा का इस्तीफा मिल गया है। इस पर गौर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘हेमा ने अपने इस्तीफे यह स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी राजनीतिक दल की सदस्य नहीं हैं और उन्होंने पार्रिकर से गोवा के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की थी।’’ गायिका ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि ‘‘वह न्याय एवं समानता में यकीन रखती है और जब पादरी से कार्यकर्त्ता बने फादर बिस्मार्क डियास की हत्या की गई थी और राज्य पुलिस ने उचित जांच नहीं की थी, तब वह मौजूदा सरकार से लड़ी भी थीं।’’ उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘मैं भारतीय निर्वाचन आयोग में यकीन रखती हूं और मैंने आइकन बनना स्वीकार कर लिया था क्योंकि मुझे लगा था कि मेरी भागीदारी और निष्पक्ष मतदान एवं अधिकतम भागीदारी के लिए मेरा समर्थन गोवा की जनता के लोकतांत्रिक सशक्तिकरण को सुनिश्चित करेगा।’’