खाद्य आपूर्ति मंत्रालय में 15 सितम्बर से प्लास्टिक पर रोक

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2019 - 06:59 PM (IST)

नई दिल्ली : खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय और उससे जुड़े कार्यालयों में एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक की बोतलों तथा अन्य उत्पादों पर पूरी तरह से रोक लगाने का निर्णय किया गया है। 
खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने जारी बयान में कहा कि उनके मंत्रालय और उससे जुड़े सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में 15 सितम्बर से प्लास्टिक के उत्पादों पर पूरी तरह से रोक लगाने का निर्णय लिया गया है।

मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्लास्टिक के स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। बैठक में विभाग के सचिव और सार्वजनिक उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News