Plane Crash: गुजरात में विमान दुर्घटनाग्रस्त, महिला पायलट की तबीयत खराब होने से हुआ हादसा

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 11:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के मेहसाणा जिले में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में महिला ट्रेनी पायलट घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि उड़ान के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई, जिससे यह हादसा हुआ। स्थानीय प्रशासन और एयरफोर्स की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। यह हादसा मेहसाणा जिले के उचर्पी गांव के पास एक खुले मैदान में हुआ। मेहसाणा एयरोड्रोम पर पायलटों का ट्रेनिंग सेंटर है, जहां से ट्रेनी महिला पायलट ने उड़ान भरी थी। उड़ान के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिससे विमान पर नियंत्रण खो बैठीं और यह दुर्घटना हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान काफी नीचे उड़ रहा था और अचानक असंतुलित होकर मैदान में गिर गया।

महिला पायलट को लगीं चोटें

इस हादसे में महिला पायलट को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर रख रही है। इस दुर्घटना में कोई और हताहत या घायल हुआ है या नहीं, इसकी पुष्टि की जा रही है।

तकनीकी खराबी या स्वास्थ्य समस्या?

शुरुआती जांच में सामने आया है कि या तो विमान में कोई तकनीकी खराबी आई थी या फिर महिला पायलट की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस और एयरफोर्स की टीमें इस मामले की गहन जांच कर रही हैं।

एयरफोर्स और प्रशासन की जांच जारी

भारतीय वायुसेना और प्रशासन ने हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती, तब तक किसी नतीजे पर पहुंचना मुश्किल होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News