पीयूष गोयल बोले- चुनाव की दृष्टि से नहीं लाया गया बजट

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 01:15 AM (IST)

मुंबईः वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पर विपक्षी दलों की आलोचनाओं का जवाब देते हुए शुक्रवार को कहा कि बजट 2019-20 में की गयी घोषणाएं आगामी लोकसभा चुनाव की ²ष्टि से नहीं की गई हैं।
PunjabKesari
गोयल ने सीआईआई के एक कार्यक्रम में शुक्रवार को कहा, “बजट चुनाव की दृष्टि से नहीं बनाया गया है, 100 चीजें करने के लिए होती हैं... जरूरी और अति-आवश्यक मुद्दों पर इंतजार नहीं किया जा सकता है।“ कृषि क्षेत्र के संकट को दूर करने के लिए सरकार ने बजट में किसानों को 6,000 रुपये सालाना देने की घोषणा की है। यह राशि तीन किस्तों में दी जाएगी।
PunjabKesari
इस कदम का बचाव करते हुए गोयल ने कहा कि बजट में छोटे किसानों को जो सहायता दी गई वो खैरात नहीं है बल्कि किसानों के प्रति सरकार का कर्तव्य है। वित्त मंत्री ने कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र दोनों राज्य किसानों की जानकारियां दे रहे हैं, यहां के किसानों को प्रस्तावित योजना का लाभ मिलेगा।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह अंतरिम बजट “लेखानुदान नहीं बल्कि वोट के लिए लोखा-जोखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News