अचानक ट्रेन में पहुंचे रेल मंत्री पीयूष गोयल, सुनी लोगों की समस्या

punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2017 - 02:03 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को ट्रेन की सवारी की। दरअसल, रेल मंत्री बिना किसी जानकारी के मथुरा जंक्शन से कोटा जनशताब्दी ट्रेन में चढ़ गए व लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को भी जाना।

इसके बाद पीयूष गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्रियों की परेशानियों का हल निकाला जाए। साथ ही उन्होंने मथुरा जंक्शन पर शॉपिंग मॉल बनाए जाने और विज्ञापन से रेलवे की आय बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने  आगे कहा कि रेलवे की हालत सुधारने का काम किया जा रहा है।

बता दें कि रेल मंत्री दिल्ली से कोटा किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान जंक्शन पर ट्रेन रुकने के बाद औचक निरीक्षण करने उतर गए। प्लेटफार्म संख्या 2-3 का निरीक्षण कर टूटे पत्थरों को बदलने के भी निर्देश दिए। वहीं रेलमंत्री को देख यात्री काफी खुश नजर आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News