इस मंदिर में झूलते हैं खंभे, वैज्ञानिक और इंजीनियर भी हैरान
punjabkesari.in Sunday, Dec 24, 2017 - 01:45 PM (IST)
नेशनल डेस्कः वीरभद्र नामक मंदिर आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जनपद में स्थित है। यह एक ऐसा रहस्यमयी मंदिर है जिसका खम्भा जमीन पर टिका हुआ नहीं बल्कि हवा में लटका हुआ है। अभी तक कोई वैज्ञानिक या इंजीनियर नहीं पता लगा पाया कि यह कैसे आश्चर्यजनक रूप से टिका हुआ है। इस मंदिर में 70 खम्भे लगे हैं जिनमें गजब की नक्काशी की गई है।
यही खम्भे हैं जो रहस्यों से भरे हुए हैं। इस मंदिर के ये विशाल खम्भे हवा में झूल रहे हैं। कहा जाता है कि मंदिर की इसकी स्थापना 16वीं शताब्दी में की गई थी।