पिथौरागढ़ में मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन खाई में गिरा, 9 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 01:45 PM (IST)

 

नैनीताल: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में मंदिर जा रहे नौ श्रद्धालुओं की उस समय मौत हो गयी जब उनकी कार एक गहरी खाई में गिर गयी। पुलिस सूत्रों के गुरूवार को बागेश्वर के शामा के कुछ लोग पिथौरागढ़ के होकरा मंदिर पूरा अर्चना के लिये जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार गहरी खाई में जा गिर गयी। कार में 11 लोग सवार थे जिनमें से नौ लोगों घटना की सूचना मिलते ही नाचनी और क्वीटी थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी है।

वह ग्रामीणों के साथ राहत एवं बचाव कार्य में जुट गयी हैं। भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस, राष्ट्रीय आपदा राहत बल, राज्य आपदा राहत बल के साथ ही राजस्व की टीम को मौके के लिये रवाना कर दिया गया है। इसके अलावा पिथौरागढ़ से दो और शामा से एक एम्बुलेंस भी घायलों की मदद के लिये मौके पर भेजी गयी हैं। पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिला प्रशासन घटना पर नजर बनाये हुए है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News