मैसेज का जवाब नहीं देने पर फर्जी आईडी बनाकर युवती को किया बदनाम, दिल्ली पुलिस ने दबोचा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 23, 2022 - 03:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: द्वारका जिले के साइबर थाने की पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो शारीरिक रूप से तो दिव्यांग है, लेकिन दिमाग से शातिर और खतरनाक है, जिसका इस्तेमाल कर उसने एक युवती को बदनाम करने की नीयत से साइबर अपराध को अंजाम दिया और सलाखों के पीछे पहुंच गया। डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान, महावीर सिंह के रूप में हुई है। ये महावीर एन्क्लेव का रहने वाला है। इसे एक युवती की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने और फिर उस पर उसकी फोटो के साथ आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में उसने बताया कि वो दिव्यांग है और अब तक उसकी शादी नहीं हुई है। वो गलियों में प्लास्टिक का सामान बेचता है। आरोपी ने बताया कि उसका भाई कुछ साल पहले शिकायतकर्ता की बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर किराये पर रहता था और वो तब से उसे जानता और पसंद करता था। इसलिए फेसबुक पर उसकी आईडी सर्च कर उसे मैसेज किया लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद उसने उसकी फोटो का इस्तेमाल कर उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बना डाली। पुलिस ने उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किए गए 2 मोबाइल और 2 सिम कार्ड भी बरामद किए हैं।इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News