फिलिपीन के विदेश मंत्री ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिले, साझा मूल्यों एवं द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 09:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: फिलीपीन के विदेश मंत्री एनरिक ए मनालो ने बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भेंट की और दोनों देशों के साझा मूल्यों, द्विपक्षीय संबंधों एवं लोगों के बीच सम्पर्क को मजबूत बनाने के बारे में चर्चा की। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने धनखड़ के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘फिलीपीन के विदेश मंत्री एनरिक ए मनालो ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से आज उपराष्ट्रपति निवास में भेंट की।'' धनखड़ ने कहा कि साझा मूल्यों एवं समानताओं के बारे में चर्चा की जो दोनों देशों के संबंधों की बुनियाद हैं।

दोनों नेताओं ने भारत-फिलिपीन द्विपक्षीय संबंधों में नयी गति प्रदान करने और लोगों के बीच सम्पर्क को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। फिलिपीन के विदेश मंत्री मनालो भारत की यात्रा पर आज नयी दिल्ली पहुंचे। मनालो ने 42वें सप्रू हाउस व्याख्यान को संबोधित किया। इस दौरान फिलिपीन के विदेश मंत्री ने कहा कि उनका देश भारत के साथ ‘काफी मजबूत' रक्षा गठजोड़ विकसित करना चाहता है और भारत से सैन्य उपकरण खरीदने को लेकर आशान्वित है।

उन्होंने कहा कि फिलिपीन दक्षिण चीन सागर में अपने देश के विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) में चीनी मौजूदगी को बार बार चुनौती देता रहा है और आगे भी ऐसा करेगा। भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आए मनालो ने कहा कि आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ) के 10 देश और चीन.. दक्षिण चीन सागर के लिए आचार संहिता तैयार करने में जुटे हुए हैं लेकिन वे इसके सकारात्मक परिणाम को लेकर निश्चित नहीं हैं।

इससे पहले, मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि, मनालो की यात्रा से भारत और फिलिपीन को अपने द्विपक्षीय संबंधों की समग्र समीक्षा करने और अपने सहयोग को अधिक प्रगाढ़ बनाने के रास्ते तलाशने का अवसर मिलेगा। इसमें कहा गया था कि विदेश मंत्री एस जयशंकर और मनालो द्विपक्षीय सहयोग पर भारत-फिलिपीन संयुक्त आयोग की पांचवीं बैठक की 29 जून को सह अध्यक्षता करेंगे। फिलिपीन के विदेश मंत्री मनालो, जयशंकर के निमंत्रण पर भारत आए हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार, बैठक में दोनों पक्ष राजनीतिक, रक्षा, सुरक्षा, नौवहन सहयोग, कारोबार एवं निवेश, स्वास्थ्य एवं पर्यटन सहित द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण आयामों की समीक्षा करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News