पीएचई कर्मियों ने तालाबंदी कर विभागीय कार्यप्रणाली का जताया विरोध

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 07:28 PM (IST)

कठुआ (गुरप्रीत) : गत वर्ष के सितंबर माह से लगातार बकाया वेतन जारी करने सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध कर रहे पी.एच.ई. वर्करों ने मंगलवार को भी धरना प्रदर्शन किया। इसी दौरान कर्मियों ने सब डिवीजन कार्यालय में घेराव कर तालाबंदी भी करते हुए अपना विरोध दर्ज करवाया और अधिकारियों,ख्कर्मियों काम भी बंद कर दिया। विरोध प्रदर्शन की सूचना के बाद तहसीलदार कठुआ और थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर कर्मियों को शांत करवाया।

 

यूनियन के शिव नारायाण सिंह ने कहा कि उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है। इसके साथ ही उन्हें साजिश के तहत परेशान किया जा रहा है। कभी उन्हें एक माह के वेतन तो कभी गैर हाजिरी को लेकर परेशान किया जा रहा है। उनपर दबाव बनाया जा रहा है कि वे काम पर आएं।उन्होंने कहा  िकवे शांतिपूर्वक तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार की सुबह कार्यालय आने पर उन्हें बताया गया कि विभाग लिस्ट जारी कर रहा है जिसके तहत कर्मियों को विभाग से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका विरोध वे करते हैं और अपने हक को लेकर पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अब भी प्रशासन की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया है और वे चेतावनी देते हैं कि अगर उनकी मांगों पर गौर न हुआ तो आंदोलन को और तेज कर दिया जाएगा। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News