दशकों से काम कर रहे हैं पर न वेतन मिल रहा है और न सुनवाई हो रही है

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2019 - 08:48 PM (IST)

कठुआ : पी.एच.ई. विभाग के अस्थायी कर्मियों ने अपनी काम छोड़ों हड़ताल लगातार जारी है। मंगलवार को भी कर्मियों ने अपने हितों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और वर्करों से एकजुटता का आह्वान किया। यूनियन के शिव नारायण सिंह ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को लगातार नजरअंदाज कर रही है। पिछले पांच साल से ज्यादा का बकाया वेतन सरकार को जारी करना होगा। वेतन न मिलने के कारण उनकी परेशानियां बढ़ रही हैं। जिसके चलते उन्हें मजबूरन हड़ताल पर ही रहना पड़ रहा है। जिसके लिए पूरी तरह से रियासत का प्रशासन व विभाग जिम्मेवार है।

 

इससे पहले भी वे जममू में रैलियों का आयोजन कर चुके हैं लेकिन सरकार की ओर से अब तक सकारात्मक पहल नहीं हो पाई है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों को लेकर उचित नीति नहीं बनाई जाती, वे संघर्ष से नहीं हटेंगे। दशकों से सेवाएं दे रहे कर्मियों को नियमित करने को लेकर नीति न बनाना एक तरह से वर्करों की अनदेखी है जिसे अब और ज्यादा देर तक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News