रॉबर्ट वाड्रा ने साइकिल चलाकर किया महंगे तेल का विरोध, राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर निकाली भड़ास

punjabkesari.in Monday, Feb 22, 2021 - 11:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क: इन दिनों देश में  पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है। जहां कई शहरों में पेट्रोल 100 के पार पहुंच गया है तो डीजल भी 80 के पार बिक रहा है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को कांग्रेस ने सियासी मुद्दा बना लिया है। वह अलग अलग तरीके से सरकार के खिलाफ को घेरने में जुटी हुई है । आज जहां एक तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए सरकार को घेरा तो वहीं दूसरी तरफ रॉबर्ट वाड्रा ने साइकिल चलाकर अपना विरोध जताया। 

PunjabKesari

मित्रों’ की जेब भर रही मोदी सरकार: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने साेमवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि पेट्रोल पम्प पर गाड़ी में तेल डालते समय जब आपकी नज़र तेज़ी से बढ़ते मीटर पर पड़े, तब ये ज़रूर याद रखिएगा कि कच्चे तेल का दाम बढ़ा नहीं, बल्कि कम हुआ है। पेट्रोल 100 रुपय/लीटर है। आपकी जेब ख़ाली करके ‘मित्रों’ को देने का महान काम मोदी सरकार मुफ़्त में कर रही है!

PunjabKesari

PM एसी कमरे से निकलें, लोगों की दिक्कतों को देखें: रॉबर्ट वाड्रा
वहीं  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा साेमवार सुबह बढ़ती कीमतों के विरोध में  खान मार्केट से अपने ऑफिस तक साइकिल से ही गए। इस दाैरान उन्होंने  मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपको एसी कारों से बाहर आकर देखना चाहिए कि लोगों को कितनी परेशानी उठानी पड़ रही है। वह सिर्फ इतना ही करते हैं कि हर चीज के लिए पिछली सरकारों पर निशाना साधते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। 

PunjabKesari

शायद प्रधानमंत्री तेल की कीमतों को कम कर दें: रॉबर्ट वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि शायद ये देखने के बाद प्रधानमंत्री तेल की कीमतों को कम करेंगे। बता दें कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर कांग्रेस नेताओं ने साइकिल पर सवारी करने का फैसला किया और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News