केजरीवाल और विजेंद्र गुप्ता ने चुनाव खर्च पर दी गलत जानकारी, दिल्ली HC में याचिका दायर

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 04:35 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली हाईकोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता के दिल्ली विधानसभा के लिए निर्वाचन (Election) को चुनौती देते हुए दो याचिकाएं दायर की गई हैं। केजरीवाल और गुप्ता के निर्वाचन को इस आधार पर चुनौती दी गई है कि उन्होंने अपने चुनाव खर्च के बारे में कथित तौर पर गलत जानकारी दी। ये याचिकाएं न्यायमूर्ति सी हरिशंकर के समक्ष सूचीबद्ध की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सुनवाई के लिए दो बार मामले को लिए जाने के बावजूद याचिकाकर्ता बहस के लिए उपस्थित नहीं हुआ। इसके बाद गुरुवार को याचिकाओं को 25 नवंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया गया।

 

याचिकाकर्ता रमेश खत्री ने अपनी याचिका में दोनों नेताओं पर अगले छह साल तक इस आधार पर चुनाव लड़ने पर रोक लगाने का अनुरोध किया कि उन्होंने अपने चुनाव खर्च के बारे में कथित तौर पर गलत जानकारी दी। केजरीवाल के खिलाफ दायर याचिका में याचिकाकर्त्ता ने कहा कि उन्होंने इस साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख के खिलाफ चुनाव लड़ा था। गुप्ता के खिलाफ खत्री ने रोहिणी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदाता के रूप में याचिका दाखिल की है। इस सीट पर भाजपा नेता गुप्ता ने जीत दर्ज की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News