DDA की लापरवाही से मां बेटे की मौत की घटना पर दिल्ली HC में याचिका हुई दायर

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 03:25 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली के मयूर विहार में खुले डीडीए नाले में गिरने से मां और बच्चे की मौत के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई है। इस याचिका में दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है और बाढ़ शमन उपायों के साथ-साथ सभी चल रहे नाली निर्माण के ऑडिट की भी मांग की गई है।

याचिका में अदालत से अनुरोध किया गया है कि दोषी ठेकेदार को इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया जाए और मृतक तनुजा और उसके बेटे प्रियांश के परिवारों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। याचिका में यह भी कहा गया है कि यह मुआवजा इस माननीय न्यायालय द्वारा निर्धारित किया जाए, क्योंकि तनुजा और प्रियांश ने खुले नालों और बाढ़ जैसी स्थितियों के कारण अपनी जान गंवाई है। मामले की सुनवाई 5 अगस्त को होगी, और इस पर अदालत द्वारा शीघ्र निर्णय की अपेक्षा की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News