PR in Canada: कनाडा में PR के लिए बढ़ी मुश्किलें: LMIA के 50 अंक खत्म, नए नियम लागू

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 12:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कनाडा में परमानेंट रेजिडेंसी (PR) हासिल करना अब और मुश्किल हो गया है। कनाडा सरकार ने LMIA (लेबर मार्केट इंपेक्ट एसेसमेंट) के तहत मिलने वाले 50 अतिरिक्त अंकों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसका सीधा असर उन आवेदकों पर पड़ेगा, जो पीआर के लिए एक्सप्रेस एंट्री प्रोग्राम के तहत आवेदन कर रहे हैं।

क्या है LMIA और इसका महत्व?
LMIA एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जो किसी कंपनी को यह प्रमाणित करने के लिए मिलता है कि जॉब के लिए उसे कनाडाई कर्मचारी नहीं मिला और उसे विदेशी वर्कर को नौकरी पर रखना पड़ा। इससे आवेदकों को वर्क परमिट के साथ-साथ पीआर के लिए सीआरएस स्कोर में 50 अतिरिक्त अंक मिलते थे।

नए नियमों का असर
LMIA
आधारित नौकरियों पर निर्भरता कम:
अब आवेदकों को सीआरएस स्कोर बढ़ाने के लिए नए तरीके अपनाने होंगे।

फर्जी जॉब ऑफर्स पर लगाम:
फर्जी नौकरियों के नाम पर होने वाले धोखाधड़ी को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

विद्यार्थियों के लिए चुनौतियां:
विद्यार्थियों को अब पीआर के लिए अतिरिक्त स्कोर लाने के लिए सर्टिफिकेशन और लैंग्वेज टेस्ट जैसे विकल्पों पर काम करना होगा।

क्या हैं विकल्प?
एलएमआईए से जुड़े 50 अंकों के हटने के बाद आवेदकों को सीआरएस स्कोर बढ़ाने के लिए अब अपनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, अंग्रेजी या फ्रेंच भाषा की दक्षता, और कार्य अनुभव पर अधिक ध्यान देना होगा।

फर्जीवाड़े पर रोक का प्रयास
LMIA 
आधारित नौकरियां फर्जीवाड़े का माध्यम बन चुकी थीं, जहां नौकरियों के फर्जी ऑफर लेटर हजारों डॉलर में बेचे जा रहे थे। इस नए बदलाव से असली और योग्य आवेदकों को लाभ मिलेगा।

कनाडा की योजना
इस साल कनाडा 4,85,000 लोगों को पीआर देने की योजना पर काम कर रहा है। लेकिन नए नियमों के तहत, फर्जी और गलत तरीके से आवेदन करने वालों को बाहर रखा जाएगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News