पेप्सिको ने गुजरात के किसानों के खिलाफ शेष मुकदमों को वापस लिया

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2019 - 09:57 AM (IST)

अहमदाबादः खाद्य और पेय पदार्थ बनाने वाली दिग्गज कंपनी पेप्सिको इंडिया ने शुक्रवार को गुजरात के नौ किसानों के खिलाफ दायर दो मुकदमों को वापस ले लिया। इन मुकदमों में कंपनी ने किसानों द्वारा कथित तौर पर उन आलू किस्म को उगाने के खिलाफ दावा किया था। इन किस्मों पर कंपनी ने अपना विशेषाधिकार होने का दावा किया था।

किसानों के वकील आनंद याग्निक ने कहा कि इन मुकदमा वापसी के बाद कोई मुकदमा नहीं रह गया है। एक हफ्ते पहले, पेप्सिको ने राज्य में बनासकांठा जिले के दो किसानों के खिलाफ डेसा वाणिज्यिक न्यायालय में अपना मामला वापस ले लिया था।

याग्निक ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, अब नौ किसानों के खिलाफ शेष दो मामले (जिनमें साबरकांठा के चार और अरवल्ली के पांच मामले शामिल हैं) को इस बहुराष्ट्रीय कंपनी ने वापस ले लिया है।

आलू के विशेष किस्म पर अपने विशेष अधिकारों के कथित उल्लंघन के लिए गुजरात में तीन अलग-अलग अदालतों में पेप्सिको द्वारा बनासकांठा, साबरकांठा और अरवल्ली जिलों के 11 किसानों पर मुकदमा दायर किया गया था।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News